July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इन तरीकों से अवश्य मिलेगी इंटरव्यू में सफलता

[kodex_post_like_buttons]

 

अक्सर हम जब इंटरव्यू देने जाते हैं तो किसी न किसी कारणवश नर्वस हो जाते हैं, जिसके कारण हम चाह कर भी अपना बेस्ट नहीं दे पाते। लेकिन अगर हम जाॅब इंटरव्यू जाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें, तो इस परिस्थिति में भी आसानी से निकला जा सकता है और सफलता प्राप्त की जा सकती है। आईए जानें इंटरव्यू में सफलता पाने संबंधित कुछ टिप्स-

ध्यान रखें कि आपको यह जॉब पाने के लिए कोई नाटक नहीं करना है बल्कि जो आप हैं वही वास्तविकता में दिखाना है। अपना ध्यान बनाए रखें तथा शांत एवं एकाग्रचित रहने की कोशिश करें। संवाद के दौरान ध्यानपूर्वक सुनें। जो आप हैं वही रहें। साक्षात्कारकर्ता आपसे सीरियस तथा थोड़ी सी नर्वसनेस की भी अपेक्षा करता है। इसलिए ज्यादा चिंता न करें। हो सकता है कि आपकी ऐसी मुद्रा आपको उस स्थिति से बाहर लाने में मदद करे और साक्षात्कारकर्ता आपसे कुछ पर्सनल लेवल पर बात करे जोकि आपके लिए मददगार हो सकता है। संवाद के दौरान छोटी-छोटी बातें करते रहें।

समय पर पहुंचे : इंटरव्यू के दिन आपके लिए इससे बुरा कुछ और नहीं हो सकता कि आप इंटरव्यू में देर से पहुंचें। समय का ध्यान रखें और बताए गए टाइम टेबल का पालन करें। अगर आपको इंटरव्यू स्थल के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है तो अच्छा होगा कि एक दिन पहले ही आप उस स्थान को देख आयें एवं रास्ता समझ लें ताकि आप इंटरव्यू वाले दिन रास्ता न भटक जायें। निश्चित समय से 10 या 15 मिनट पहले इंटरव्यू स्थल पर अवश्य पहुँचें। हालाँकि समय पर पहुँचना अति आवश्यक है परंतु समय से अधिक जल्दी पहुँचना भी ठीक नहीं है। ऐसा करने पर आपका संभावित नियोक्ता आपकी गंभीरता पर प्रश्न लगा सकता है कि आप दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं। अगर वे चाहते हैं कि आप एक निश्चत समय पर वहाँ पहुँचें तो आप उसी के अनुरुप चलें। अधिक-से-अधिक 30 मिनट पहले पहुँचें, इससे जल्दी नहीं। यदि आप साक्षात्कारकर्ता पर अच्छा प्रभाव छोड़ना चाहते हैं तो बताए हुए निर्देशों का सही से पालन करें। इंटरव्यू के दौरान इंतजार करते समय अपने आपको नोट्स लिखने, जॉब डिस्क्रिपशन या कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करने में व्यस्त रखें। अपने दस्तावेज तथा सामान आदि को बाएं हाथ में रखें ताकि साक्षात्कारकर्ता के मिलने पर आप सहजता से उनसे हाथ मिला सकें।

पहले ध्यान से सुनने फिर दें उत्तर : इंटरव्यू के दौरान आपके लिए इससे खराब बात और कुछ नहीं हो सकती कि आप साक्षात्कारकर्ता से उनका प्रश्न दोबारा दोहराने के लिए कहें वो भी तब जब आपका खुद का ध्यान कहीं और था। आपके जरा से ध्यान भटकाने से कहीं ऐसा न हो कि आप अयोग्य करार दिए जायें। अधिकांश इंटरव्यू सामान्यत: 15 मिनट से अधिक नहीं चलते और एक घंटे से ज्यादा तो बिल्कुल नहीं। इसलिए उस छोटे से समय के दौरान संवाद पर ध्यान बनाये रखें और सकारात्मक रहें।

बैठने का ध्यान रखें: इंटरव्यू के दौरान सही प्रकार से बैठने का बहुत महत्व है। कमर को सीधा रखें और शांत बैठें। आवश्यकतानुसार संवाद की गति को बनाये रखने के लिए थोड़ा आगे भी झुक सकते हैं परंतु बहुत अधिक नहीं। साक्षात्कारकर्ता को ध्यान से सुनें तथा नजर मिलाकर बात करें। यदि आप संवाद के दौरान दायें बायें देखेंगें तो इससे यह संदेश जायेगा कि आपमें विश्वास की कमी है और यह आपके लिए नकारात्मक हो सकता है।

अधिकांश उत्तर सकारात्मक दें : इंटरव्यू के दौरान आपके अधिकांश उत्तर सकारात्मक अर्थात् हाँ में होने चाहिये। मसलन, क्या आप आवश्यकता पड़ने पर देर रात तक या फिर सप्ताहांत में काम कर सकते हैं? हाँ।,क्या आप एक साथ विभिन्न क्लांइट के साथ काम कर सकते हैं? हाँ।, क्या आपका अनुभव ऐसे वातावरण में काम करने का है जहाँ बहुत तेजी से निर्धारित समय में काम करना होता हो? हाँ। अधिकांश जॉब में आपको दिन-प्रतिदिन के काम करने तथा अन्य आवश्यक ट्रेनिंग शुरुआत में ही दी जाती हैं इसलिए इस बारे में अधिक चिंता करने की जरुरत नहीं है कि हाँ करने के बाद मैं यह काम कैसे करुँगा। ऐसे सभी संभावित प्रश्नों के उत्तर न में देकर समय से पहले ही जॉब के दरवाजे अपने लिए बंद न करें। अपनी सहमति जतायें और जॉब मिलने के बाद अपने काम से संबंधित सभी जानकारियाँ अतिशीघ्र इकट्ठी करें।

झूठ बोलने से बचें : यदि आप अच्छा खाना बनाना नहीं जानते हैं तो कभी मत बोलिये कि आप एक बहुत अच्छे कुक हैं। इंटरव्यू के दौरान आपकी सहमति आवश्यक है परंतु इसका कतई मतलब यह नहीं है कि आप झूठ बोलें या फिर अपने तजुर्बे तथा अपनी काबिलियत से समझौता करें। झूठ बोलने से अच्छा है कि किसी प्रश्न का उत्तर यदि आप नहीं में देना चाहते हैं तो विश्वास के साथ दें तथा कोशिश करें कि अपनी नहीं के लिए आवश्यक तर्क जरुर दें।

Related Posts

Leave a Reply