रास्ते के नाम पर तीन हजार वर्ष पुराने शहर की बलि
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
केन्द्र सरकार तीन हजार वर्ष पुराने शहर को बाइपास के नाम पर उजाड़ने का प्रयास कर रही है। जिससे स्थानीय लोग खासे नाराज दिख रहे हैं। मामला है जोशीमठ की। केंद्र सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना ऑल वेदर रोड के बाईपास को लेकर जोशीमठ को उजाड़कर यहां रास्ता बनाने की तैयारी में है।
स्थानीय लोग इसके विरोध में आज जोशीमठ बाजार बंद बुलाया है। बता दें कि ऑल वेदर रोड का बाईपास जोशीमठ नगर से ग्यारह किलोमीटर पहले अणीमठ से मारवाडी के बीच बनाया जा रहा है।
केन्द्र सरकार द्वारा बाईपास निर्माण की अधीसूचना जारी करने से लोगों में आक्रोश है। फलस्वरुप स्थानीय लोगों समेत व्यापार संघ बाईपास का विरोध कर रहे हैं। जोशीमठ निवासी ऑल वेदर रोड को जोशीमठ नगर से ही बनाने की मांग कर रहे हैं।