January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

चम्बल ने सुशांत को बना दिया इतना खतरनाक

[kodex_post_like_buttons]
अपकमिंग फिल्म ‘सोन चिरैया’ में बॉलीवुड के धोनी यानी सुशांत सिंह राजपूत अपनी अब तक की सबसे अलग भूमिका में नज़र आने वाले हैं। सुशांत अपनी इस फिल्म में एक डाकू के रोल में नज़र आएंगे। हाल ही में सुशांत का फिल्म के लिए फर्स्‍ट लुक जारी हो गया है। खास बात यह है कि अपने इस लुक को खुद सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस फ‍िल्‍म में सुशांत के साथ भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है। हाल ही में फिल्म के लोकेशन की भी एक फोटो सुशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसे सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुकें डायरेक्टर अभिषेक चौबे की अपकमिंग फिल्म ‘सोन चिरैया’ में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक डाकू का रोल कर रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग चंबल की घाटी में शुरू हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस फिल्म से सुशांत का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें वो बेहद खूंखार और खतरनाक दिख रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply