बब्बर चाहते है स्टार प्रचारक के रूप में भूमिका, दिया इस्तीफा
न्यूज डेस्क
यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने मंगलवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है और नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक वह इस पद की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। सूत्रों के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की नई टीम के लिए राज बब्बर ने ये कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में अपने लिए नई जिम्मेदारी की बात कहकर इस्तीफे की पेशकश की थी। राज बब्बर स्टार प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका चाहते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सपा के साथ गठबंधन तय माना जा रहा है। लिहाजा राज बब्बर की सपा से पुरानी अदावतों की वजह से खुश नहीं थे, इसलिए भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।