June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

शिक्षकों की छेड़-छाड़ से तंग आकर छात्रा ने दी जान

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

एक छात्रा ने अपनी जान देकर बर्तमान शिक्षकों की नैतिक गिरावट को उजागर कर दिया। घटना दिल्ली के नोएडा सेक्टर-62  की है।  छात्रा मयूर विहार स्थित एलकॉन पब्लिक स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाली थी। छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में आज स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव सहगल और नीरज आनंद  तथा दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी शिक्षकों के द्वारा छेड़छाड़ से परेशान थी और इसे लेकर फेल होने की पहले से ही आशंका थी। इससे वह काफी तनाव में थी इसलिए उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।`
हालाँकि स्कूल के तरफ से बताया गया है कि, छात्रा दो विषयों में फेल होने के कारण वह काफी तनाव में थी। शायद इसी कारण उसने कमरे की खिड़की की रेलिंग से लटककर जान दे दी। परिवार वालों को जैसे ही बेटी द्वारा खुदकुशी की जानकारी मिली उसे लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को हालांकि छात्रा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला ह।

Related Posts

Leave a Reply