100 की उम्र सबको हैरान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क
जो काम जवान नहीं कर पते वही 100 साल के बुजुर्ग ने कर दिखाया।ऑरविल की उम्र 100 साल से पार है। यूएसएटीएफ मास्टर्स इंडोर चैंपियनशिप में डालास के ऑरविल रोजर्स ने नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। मास्टर्स चैंपियनशिप में 100+ लोगों के लिए 60 मीटर रेस करवाई गई थी जिसमें ऑरविल ने 19.13 सैकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। ऑरविल यही नहीं रुके इससे पहले भी उन्होंने 400 मीटर रेस 4.16 सैकेंड में पूरी कर सबको हैरान कर दिया था। ऑरविल वल्र्ड वार-2 में आर्मी एयर कोर्प के कप्तान रह चुके हैं। जीत के बाद ऑरविल ने बताया कि वह जब 50 साल के थे तब उन्होंने कूपर्स की अरोबिक्स किताब पढ़ी थीं। इसमें भागने के फायदे बताए गए थे। किताब पढ़कर उन्हें लगा कि उन्हें भी भागना चाहिए।