July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

जिम्मेदारी मानकर यह कदम उठाने जा रही फेसबुक

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
मार्क जुकरबर्ग ने अपनी चुप्पी तोड़ी। फेसबुक डाटा लीक विवाद मामले में फेसबुक के सीईओ फेसबुक पर पोस्ट लिखा है। जुकरबर्ग ने लिखा कि हम अपनी गलती कबूलते हैं। कंपनी ने इस मामले में अभी तक कई कदम उठाए हैं और आगे भी कड़े कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि लोगों के डेटा को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, अगर हम इसमें फेल होते हैं तो ये हमारी गलती है।
मार्क ने कहा कि हमसे कई गलतियां हुई हैं लेकिन इसको सुधारने पर काम किया जा रहा है। मार्क ने लिखा कि फेसबुक को मैंने शुरू किया था, इसके साथ अगर कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरी ही है, हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करते रहेंगे, हम एक बार फिर आप सबका विश्वास जीतेंगे। साथ ही जकरबर्ग ने बताया कि 2007 में उन्होंने फेसबुक पर कई नई चीजें अपडेट की थी जिसमें जन्मदिन, एड्रेस बुक, मैप्स जैसे कई एप्स शामिल थे इसके जरिए यूजर्स के दोस्त कौन हैं जैसी जानकारियां हासिल की गई थी।
2013 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर एलेक्जेंडर कोगन ने एक पर्सनल क्विज़ एप बनाया, जिसे करीब 3 लाख लोगों ने इंस्टाल किया था। इसमें कुछ पर्सनल डेटा भी मांगा। इससे सिर्फ उन तीन लाख लोगों का डाटा ही शेयर नहीं हुआ बल्कि आगे उनके दोस्तों की भी डाटा शेयर हो गया। जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले हफ्ते में हमें पता लगा कि कंपनी ने यूजर्स का डेटा डिलीट नहीं किया है जिसके बाद हमनें उन्हें हमारी सर्विस को यूज़ करने से बैन कर दिया।

Related Posts

Leave a Reply