दीपिका-विराट के साथ को अनुष्का का ना! आरसीबी को करोड़ों का नुकसान
न्यूज डेस्क
इस साल आईपीएल में विराट और दीपिका एक साथ एक विज्ञापन में साथ नजर आने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दीपिका पादुकोण के साथ ये विज्ञापन करने से इनकार कर दिया। ये विज्ञापन इसी आईपीएल सीजन के लिए बनाया जाने वाला था। एक वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक विराट के इस फैसले से आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी की 11 करोड़ रुपए की डील नहीं हो पाई।
विराट कोहली और बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दाेनों की ब्रांड वेल्यु से हर कोई परिचित है। पता चला है इस विज्ञापन नहीं होने से रॉयल चैलेंजर्स को करोड़ों का नुकसान होने वाला है।
सूत्रों के अनुसार विराट के यह ऐड ना करने के पीछे ने अनुष्का है। अनुष्का नहीं चाहती के विराट दीपिका के साथ काम करे। अब देखना यह है आरसीबी अपनी इस नुकसान को कैसे लेता है।