महज 20 बॉल में शतक, गैल को पछाड़ रिद्धिमान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत की झोली में रिद्धिमान साहा ने एक नया विश्व रिकॉर्ड डाल दिया है। वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने सबसे कम गेंद में सेंचुरी बनाया। भारतीय क्रिकेट के लिए जश्न माननेवाली बात है।
मुखर्जी ट्रॉफी टी-20 टूर्नामैंट के दौरान मोहन बागान क्लब की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने महज 20 गेंद में ही शतक ठोंक दिया। इसमें 14 छक्के और 4 चौके भी शामिल थे। ऐसा कर साहा कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के आईपीएल में 30 गेंद में बनाए शतक से भी आगे निकल गए।