January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

अजीब जरूर पर है लाखों दिलाने वाला

[kodex_post_like_buttons]

 

काम तो काम होता है अच्छा या बुरा नहीं। लोग अजीब काम को करने से कतराते हैं या फिर करते हैं तो बताते नहीं। लेकिन आपको पता है कुछ ऐसे भी काम हैं जो सुनने में बेशक अजीब काम लगे लेकिन उन्हें काटने पर अच्छे कामों से भी ज्यादा पैसे मिलते है। चलिए दुनिया के कुछ ऐसे ही अजीब काम के बारे में हम आपको बताते हैं जिसे करके बहुत पैसा कमाया जा सकता है।

जीवित पुतला: अब बहुत से बड़े-बड़े शोरुम में असली लड़का-लड़की को रूप में उपयोग किया जाता है। ताकि जीवित लोगों में यह कपड़े और ज्वैलरी और भी खूबसूरत लगे। मेहनत ना के बराबर, और इसके लिए शोरुम मालिक घंटों के हिसाब से पैसे देते हैं।
आइस्क्रीम टेस्टर : अगर आपको आइस्क्रीम खाने का शोक है और आपके लिए यह एक रोजगार हो सकता है। अगर आपको रोज अलग तरह की आइस्क्रीम खाने का शौक है और  उसके फ्लेवर के बारे में पता है तो  टी बन जाईये आइस्क्रीम टेस्टर। ज्यादातर इस काम को फूड साइंटिस्ट करते हैं लेकिन इस काम में ऐसी कोई सर्त नहीं होती। बस आपको आइस्क्रीम के टेस्ट, कलर, फ्लेवर, खूशबू, डिजाइन और वह देखने में कैसा लग रहा है, का पता होना चाहिए। इस काम के लिए आपको लाखों मिल सकता है।
पेपर तौलिया सूंघना : यह सुनने में अजीब है कि कोई ऐसा भी काम हो सकता है पर यह सच है। इस काम को ढ़ूढ़ना कठिन है क्योंकि यह बहुत कम जगह उपलब्ध होता है। पेपर टॉवल बेचने वाली कम्पनी उसे पैकिंग से पहले सूंधवाती है कि कहीं इसमें बदबू तो नहीं आ रही। इस काम के लिए वह मोटी रकम देती हैं। हॉलीवुड में तो इस काम की बहुत डिमांड है।
डॉग फूड टेस्टर : आपने फूड टेस्टर की जॉब बहुत सुनी होगी लेकिन डॉग फूड टेस्टर की नौकरी सुनी है। यह सुनने में बहुत अजीब है पर यह बहुत पैसे दिलाने वाली नौकरी है। कुत्तों के लिए खाना बनाने वाली कम्पनी ही नहीं हाई-प्रोफाइल लोग भी अपने नीजी कुत्ते को खाना देने से पहले टेस्ट करवाते हैं कि यह उसके लायक है या नहीं। इसके लिए विदेशों में 40 हजार डॉलर के आस पास दिया जाता है।

Related Posts

Leave a Reply