इस वजह सारा को आँचल में छिपाती फिर रही है अमृता
बेटी के डेब्यू को लेकर अमृता सिंह भी काफी फ़िक्र में है। इसीलिए बेटी को हर तरह से गाइड कर रही हैं।घर के बाहर भी सारा ज्यादातर अपनी माँ के साथ ही नज़र आती हैं। सारा केदारनाथ में पहला काम कर रही है। अपनी बेटी के करियर को ध्यान में रखते हुए अमृता और करण जौहर ने उनसे कहा है कि, जब तक वह अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं दे देती वह किसी भी ब्रांड इंडोर्समेंट को साइन न करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सारा को रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में काम मिल चूका है।
रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म सिम्बा के लिए रणवीर सिंह के साथ सारा को साइन किया है। यदि केदारनाथ के साथ ही सिम्बा भी रिलीज़ होती है, तो सारा को रातों रात एक बड़ी स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता। फिलहाल वह अपनी माँ और करण जौहर के नक़्शे-कदम पर चल रही हैं।