July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

44 एमएम की कीमत 350 रूपए, जल्द ही बाजार में

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

यह होगा यो 44 एमएम का पर इसकी कीमत होगी 350 रूपए।जी हाँ, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से इसी तरह के 350 रुपये का सिक्का जारी करने की तैयारी की जा रही है।

जल्द ही यह सिक्का बाजार में दिखाई देगा। यह सिक्का सिक्का चांदी, कॉपर, निकेल और जिंक से मिलकर बना होगा। सिक्के के सामने वाले हिस्से में अशोक स्तंभ होगा और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा. सिक्के के इसी हिस्से पर रुपये का सिंबल और बीच में 350 लिखा होगा। 

आरबीआई सिक्के को गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर आम जनता के लिए बाजार में पेश करेगा। आरबीआई की तरफ से नोटिफिकेशन में बताया गया कि सिक्के के पीछे वाले हिस्से में श्री हरमिंदर जी पटना साहिब तख्त का चित्र होगा। इस चित्र के ऊपर और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी और देवनागरी में ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा। इस सिक्के के दोनों साइड में 1666 और 2016 भी लिखा होगा। सिक्के का वजन 34.65 से लेकर 35.35 ग्राम के बीच होगा।  

Related Posts

Leave a Reply