बंद होगी सैन्य सहायता, लगेगी पाक अधिकारिओं के वीजा पर बैन तैयारी में ट्रम्प प्रशासन
न्यूज डेस्क
इस्लामाबाद आतंकवाद के खिलाफ कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहा है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई करना अब जरूरी हो गया है। ऐसा मानना है ट्रम्प प्रशासन का। हालाँकि पाकिस्तान पर इसको लेकर कार्रवाई कब की जाएगी इसको लेकर कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के रवैये से सांसदों के बीच हताशा बढ़ रही है।
अफगानिस्तान के आंतकवादियों को शरण देने के आरोप लगा है पाकिस्तान पर। इसी कारण ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर अभूतपूर्व राजनीतिक पाबंदी लगाने पर पर विचार कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक प्रतिबंधों के तहत पाकिस्तान को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में हटाया जा सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता पर स्थायी रूप से रोक लगाई जा सकती है। साथ ही पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों के वीजा पर बैन भी लगाया जा सकता है। पाकिस्तान पर राजनीतिक प्रतिबंधों को लेकर फिलहाल कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। पिछले हफ्ते अमेरिका के जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए जाने के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई के संकेत जताए जा रहे हैं।