देवी बन करता था युवकों से कुकर्म, लिपस्टिक बाबा पुलिस की गिरफ्त में
न्यूज डेस्क
एक और पाखंडी बाबा को पुलिस धार दबोचा। राजस्थान के झालावाड़ से पकड़े गए इस बाबा को लिपस्टिक बाबा के नाम से जाना जाता है। यह जय मां शक्ति के नाम से देवी का वेश बना कर युवकों को अपना निशाना बनाता था। इस पर आरोप है कि इसके कारण एक युवक ने आत्महत्या भी कर ली है। बाबा के खिलाफ छेड़खानी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
झालवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने लिपस्टिक बाबा कुलदीप सिंह झाला उर्फ जय मां शक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस उपअधीक्षक छगन सिंह राठौड़ ने बताया कि कुलदीप सिंह झाला उर्फ जय मां शक्ति साल में एक बार महिला का वेश धारण करके अपने अनुयायियों के साथ पूरे शहर में जुलूस निकालता था। उस दौरान स्वयं खुद को माता का रूप बतलाता था।
साथ ही अपने युवा अनुयायियों की आंखों पर पट्टी बांधकर निर्वस्त्र करके एकांत कमरे में ले जाता था और अश्लील हरकतें करता था।
पुलिस ने संभावना जाहिर की है कि इसीतरह युवराज सिंह गहलोत के साथ भी इस बाबा ने कुकर्म और मारपीट की है, जिसके चलते युवराज ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के पिता सोहन सिंह ने पुलिस को बाबा और युवराज के बीच अश्लील मैसेज भी सौंपे थे, जिसमें साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि लिपस्टिक वाले बाबा युवक से अश्लील बातचीत कर रहा था।