5 अप्रैल, लिखा जायेगा सलमान की किस्मत का फैसला !
न्यूज डेस्क
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की किस्मत का फिसला आगामी 5 अप्रैल को होगा। आज इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए इसका फैसला आज से 9 दिन बाद काटने का निर्णय लिया।
जानकारी के मुताबिक, काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली और तब्बु आरोपी है। इस मामले में आज अंतिम बहस हुई। 19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए थे। वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे। पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलाई। इस दौरान अदालत में उनके चेहरे पर टेंशन भी साफ देखी गई थी।
उनके वकील हस्तीमल सारस्वत ने चश्मदीद गवाह पुनमचंद का वीडियो ग्राफी जब लैपटॉप पर मजिस्ट्रेट को दिखा कर अंतिम बहस कर रहे थे तब सलमान के आंखों से आंसू निकल आए थे।
वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में लूणी पुलिस थाने में 15 अक्टूबर, 1998 को सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।