फोटों खींचना पड़ा महंगा, झील में डूबकर गयी 4 जान
[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क
एक कपड़ा व्यवसायी के परिवार के 4 सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। घटना तेलंगाना के पापीकोंडालु झील में हुई। पता चला है, जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के बड़े कपड़ा व्यापारी राठी परिवार के 10 सदस्य घूमने के लिए पूर्वी गोदावरी के पोलावरम जिले पापीकोंडालु झील गए थे। ये सभी बोट से झील में घूम रहे थे. तभी बोट में घुमते हुए फोटो खिंचाने के दौरान परिवार का एक सदस्य झील में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में अन्य सदस्य भी पानी में कूदे। हादसे में मोहन राठी (40), उनके बेटे अंकित राठी (16), जगदीश राठी (50) और शिवांगी (25) की मौत हो गई।