मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी पैसों से हुआ श्रीदेवी का राजकीय अंतिम संस्कार
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
श्रीदेवी की मौत के बारे में एक और खास बात सामने आई है। बात जुड़ी है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय से। पता चला है मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर ही बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकार श्रेदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आरटीआई आवेदन के जवाब में यह जानकारी मिली है। आवेदन के जवाब में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि किसी व्यक्ति का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की अनुमति देने की शक्ति मुख्यमंत्री के पास होती है।
बता दें कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पारले स्थित पवन हंस दाहगृह में राजकीय सम्मान के साथ हुआ था. इस दौरान बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंचीं. श्रीदेवी के निधन के बाद उनके परिवार, संबंधी, दोस्त व फैन्स काफी दुखी हुए।
लेकिन एक फ़िल्मी हस्ती जिनका प्रशासन से कोई लेना देना नहीं उनका अंतिम संस्कार लिए सरकारी लाखों रूपए क्यों खर्च किये गए इस बात का कोई जवाब महाराष्ट्र प्रशासन अभी तक नहीं दे पायी है।