डोकलाम में चमकी भारतीय सेना की तलवार, खाया ‘बड़ा खाना ‘
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
डोकलाम में भारतीय सेना ने जमकर तलवार भांजी। पहले ही भारत की कुटनीति के सामने चीन पस्त हो चुका है। अपने नए चलके तौर पर उसने अब अरुणाचल प्रदेश के एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) से सटे इलाके में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसी बीच भारतीय सिख रेजिमेंट ने भारत-चीन बॉर्डर इलाके में स्थित किबिथु में ‘बड़ा खाना’ कार्यक्रम का अयोजन किया। इस कार्यक्रम में सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के जवानों ने जमकर तलवारबाजी के करतब दिखाए। कूटनीतिकों का मन्ना है सेना की इस तलवारबजी से और कुछ हो न हो चीनी सैनिकों के हौसले पस्त होते जरूर दिख रहा है।
गौरतलब है कि ‘बड़ा खाना’ सेना में मनाया जाना एक प्रकार का उत्सव होता है, जिसमें रेजिमेंट के ज्यादातर सदस्य एक जगह पर जुटते हैं। इसमें विशेष प्रकार के भोज का इंतजाम किया जाता है। इस मौके पर फौजी जश्न मनाते हैं। चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात सिख रेजिमेंट के जवानों की तरो-ताजगी और उत्सावर्धन के लिए किबिथु में बड़ा खाना का आयोजन किया गया।