January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

आज से पोस्ट ऑफिस बना पेमेंट बैंक, देगी 1.5 फीसदी ज्यादा ब्याज

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क 

आज से देश के सभी 1.55 लाख पोस्‍ट ऑफिस पेमेंट बैंक बन जाएंगे। आप दूसरे बैंकों की तरह इसमें पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। इसका नाम इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक होगा। आप सोच रहे होंगे बैंक के बदले पोस्ट ऑफिस में भला क्यों लें-देन करे ? यह आपको दूसरे बैंकों के मुकाबले कई फ्री सर्विसेेेज भी देगा।  बड़ी बात यह है कि यहां आपको पोस्‍ट ऑफिस की सामान्‍य बचत जमा से 1.5 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगी।

एयरटेल और पेटीएम के बाद यह तीसरा ऐसा पेमेंट बैंक होगा। इस बैंक की सेवाएं देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों में ली जा सकेगी। 650 पेमेंट बैंक ब्रांच कंट्रोलिंग ऑफिस के तौर पर काम करेंगी। इसके अलावा इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक की जल्द ही 5,000 एटीएम भी शुरू करने की भी योजना है।इसके तहत एक लाख रुपए तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर 5.5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आधार भुगतान का पता बन जाएगा। एक बार सेवा शुरू होने के बाद आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply