ट्रम्प ने दिया सीरिया रिक्वरी फंड पर रोक के आदेश
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
ट्रंप ने इस हफ्ते सीरिया को दिए जाने वाले 200 मिलियन रिक्वरी धन को रोकने का आदेश दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के स्टेट विभाग को आदेश जारी कर कहा है कि वो सीरिया रिक्वरी फंड को रोक दे। ट्रम्प ने अधिकारियों से सीरिया के लिए दिए जाने वाले धन और उसके व्यय का ब्यौरा भी मांगा है।
रिक्वरी फंड पर रोक की घटना के बाद विशेषज्ञ मान रहे है अमेरिका जल्द ही सीरिया से अपने सैनिकों को वापिस बुला सकता है और दूसरों को उनके मुताबिक जीने की आजादी दे सकता है। आधिकारियों के मुताबिक इस बात का फैसला इस हफ्तें होने वाली उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया जाएगा। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग सीरिया विरोधी मुहिम से जुड़े विभाग से पूरी जानकारी लेने के बाद ही करेंगे।