February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

शानदार नज़ारे के साथ आज ही धरती पर आ गिरेगा यह

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

चीन का स्पेस स्टेशन तियांगोंग-1 या हेवनली पैलेस की निगरानी कर रहे हैं वैज्ञानिकों ने इसके गिरने का समय सोमवार यानि आज दोपहर पृथ्वी पर गिर जाने का समय तय किया है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी एयरोस्पेस कॉर्प ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, चीन का स्पेस स्टेशन तियांगोंग-1, एक अप्रैल और 2 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात करीब 1 से 2:30 बजे के बीच धरती की कक्षा में आ सकता है. चीन का स्पेस स्टेशन किस जगह पर गिरेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं आई है।

चीन की स्पेस एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) ने मई 2017 में बयान जारी कर कहा था कि उसका स्पेस स्टेशन से मार्च 2016 से संपर्क टूट चुका है। यह अंतरिक्ष में घूम रहा है और किसी भी वक्त धरती पर क्रैश हो सकता है। स्पेसक्राफ्ट जब पृथ्वी पर गिरते हैं तो एक उल्कापात (meteor shower) होता है और यह बहुत ही खूबसूरत नजारा होता है।

हालाँकि स्पेस स्टेशन के गिरने से किसी को कोई नुकसान होगा, बल्कि चीन के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि स्पेस लैब का वापस धरती पर आना एक शानदार शो होगा। इसे साल 2011 में अंतरिक्ष में भेजा गया था और पांच साल बाद इसने अपने मिशन को पूरा कर लिया। इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वापस पृथ्वी पर गिर जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply