मोसुल में मरे गए भारतीयों के परिवार को मोदी सरकार देगी 10 -10 लाख
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के परिजनों को केंद्र सरकार ने 10 -10 लाख रूपए का मुआवजा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस मुआवजा राशि का एलान किया। ज्ञात हो, सोमवार मोसुल में मरे गए 39 में से 38 भारतियों के शव के अवशेष विशेष विमान से वापस लाया गया। विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने अमृतसर में संवाददाताओं को बताया कि इराक में भारतीय दूतावास के पास 2014 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ओर से अगवा किये गये 40 भारतीयों के बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि वे अवैध ट्रैवल एजेंटों के मार्फत वहां गये थे।
इन 40 भारतीय श्रमिकों में से 39 की आईएस ने हत्या कर दी थी और एक अपने आप को बांग्लादेश का मुसलमान बताकर उनकी चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा था।