जम्मू-कश्मीर : नागरिकों की हिफाजत के लिए 1,431 बड़े कम्युनिटी बंकर बनायेगी सरकार
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
आज ही संसद में इस बात का खुलासा हुआ की इस साल पाकिस्तान ने कुल 633 बार संघर्ष विराम का उलंघन किया है। इस दौरान पाक के तरफ से आयी गोलियां, मोर्टार से सबसे ज्यादा जानोमाल का नुकसान हुआ है जम्मू-कश्मीर के आम नागरिको का। बता दे कि, 2015 से लेकर अब तक सीजफ़ायर उल्लंघन में 74 नागरिकों की मौत हुई है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर के पांच सीमावर्ती जिलों में 13,029 बंकर बनााने का एैलान किया है। जानकारी के अनुसार ये बंकर सांबा, पुंछ, जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में बनाए जाएंगे। हर बंकर की क्षमता 40 लोगों की होगी इसी के साथ इन जिलों में सरकार 1,431 अन्य बड़े कम्युनिटी बंकर भी बनाएगी।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर के पांच सीमावर्ती जिलों में 13,029 बंकर बनााने का एैलान किया है। जानकारी के अनुसार ये बंकर सांबा, पुंछ, जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में बनाए जाएंगे। हर बंकर की क्षमता 40 लोगों की होगी इसी के साथ इन जिलों में सरकार 1,431 अन्य बड़े कम्युनिटी बंकर भी बनाएगी।
इन बंकरों का निर्माण उन इलाकों में किया जाएगा जहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा से गांव की दूरी तीन किलोमीटर होगी।