केजरीवाल पर आरोप, राशन घोटाला छुपाने के लिए बना रहे घटिया प्लान
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
दिल्ली की कैग रिपोर्ट में राशन को लेकर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद आम आदमी पार्टी सवालों से घिर गई है। अब पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि दोस्तों, केजरीवाल ने राशन डिलिवरी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए बहुत घिनौना प्लान बनाया है। परसों रात केजरीवाल के घर मे प्लान बना, अगर यह सच निकला तो इस देश की राजनीति का सबसे गंदा चैप्टर होगा। मैं सुबह 9 बजे इसकी पुष्टि और अपडेट करूंगा।
उल्लेखनीय है कि CAG रिपोर्ट से FCI के गोदामों से राशन की दुकानों तक अनाज पहुंचाने के लिए स्कूटर, बस, ऑटो और बाइक तक का इस्तेमाल करने की बात भी सामने आई है।