July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अमेरिका में फिर नस्लवाद की शिकार, हिजाब पहनी महिला पर चाकू से वार

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

मुस्लिमों के प्रति नफरत का खामियाजा एक नाश को घायल होकर उठाना पड़ा। अमेरिका में एक शख्स ने 31 वर्षीय मुस्लिम महिला को सिर्फ इसलिए चाकू मार दिया क्यूंकि महिला मुस्लिम है। घटना के बाद आरोपी युबक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने  हमलावर की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वालों को 5,000 डॉलर के ईनाम की घोषणा की गयी है।

की जाँच  के बाद पुलिस ने बताया कि यह शख्स कथित रूप से मुस्लिमों के प्रति नफरत की भावना से ग्रसित था। ह्यूस्टन चैप्टर ऑफ द काउंसिल ऑन अमेरिकन- इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईअर – ह्यूस्टन) के अनुसार पीड़ित महिला पेशे से नर्स है। घटना के दिन भी उसने हिजाब पहन रखा था। उसने बताया कि सुबह काम के बाद जब वह अपने घर के लिए लौट रही तभी अचानक बगल से लाल रंग की एक कार उसकी कार को लगभग छूते हुए गुजरी। महिला अपनी कार को हुए नुकसान को देखने के लिए बाहर निकली, तभी हमलावर भी अपने वाहन से बाहर महिला पर आपत्तिजनक नस्ली और धार्मिक टिप्पणी की तथा अपशब्द कहने लगा। इसके बाद उसने चाकू के हैंडल से महिला के कंधे एवं बाजुओं पर वार किया। वार इतना गहरा था की महिला काफी जख्मी गयी। कार में बैठे एक अन्य यात्री ने बाहर आकर हमलावर को रोकने की कोशिश की और उसे कार के अंदर ले गया और फिर दोनों वहां से फरार हो गये।

Related Posts

Leave a Reply