टला बड़ा हादसा, बगैर इंजन के ही यात्रिओं को ले दौड़ पड़ी ट्रैन
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
बिना इंजन यात्रियों से भरी ट्रैन सरपट दौड़ पड़ी। वह भी 10 किलोमीटर। इस घटना में कोई बड़ा हादसा होते होते रह गया। फिर एकबार भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना ओडिशा के टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन की है है। पता चला है, अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में इंजन को एकतरफ से हटाकर ट्रेन के दूसरे सिरे पर जोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान कर्मचारियों से चूक हो गई और वे डिब्बों के ब्रेक लगाना भूल गए। ऐसे में यह ट्रेन बिना इंजन ही धड़धड़ाती हुई स्टेशन से निकल ली।
इस दौरान ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इंजन शंटिंग प्रक्रिया का पालन नहीं करने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, एक उच्च अधिकारी के नेतृत्व में मामले की जांच कराई जा रही है।