July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

एफबीआई ने किया 4000 साल पुरानी सिर का पर्दाफांस

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
आखिर एफबीआई ने 4000 साल पुराण इस इस कटे सिर से राज का पर्दा हटा ही लिया। मिस्र स्थित समाधी मंदिर में लूटपाट के दौरान लुटेरों ने इस सिर को किसी ममी के काटकर अलग कर दिया था। जिसके बाद यह बताना मुश्किल हो गया था की यह सर आखिर किस ममी की? हाल ही में अमेरिकी गुप्तचर संगठन एफबीआई  ने इस  ममी के सिर का धड़ घुंड लिया। 
एफबीआई के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने 4000 साल पुराने इस सिर का डीएनए परिक्षण कर इस बात का पता लगाया की यह सिर किस  ममी  की है। 
बता दे, 1995 में इस कब्र यानी समाधी मंदिर का पता चला। पुरातत्वविदों  के अनुसार यह समाधी तत्कालीन गवर्नर दीजेहुतियेंखोत और उनकी पत्नी का था। लेकिन अतीत में इस मंदिर में लूटपाट के  दौरान पति या पत्नी किसके ममी से इस सिर को कटा गया यह स्थिर नहीं हो रहा था।
जिसके बाद एफबीआई ने सिर के डेंटन का डीएनए कर यह पता लगया की यह किसी पुरुष कसीर है यानि गवर्नर का।

Related Posts

Leave a Reply