हुरु हुआ 13 डिजीट वाला नंबर का ट्रायल रन
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
शुरू हो गया 13 डिजीट वाला नंबर का ट्रायल। टेलीकॉम विभाग ने देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को 13 डिजीट वाला नंबर जारी करने का आदेश दे दिया है। टेलीकॉम विभाग ने एमटूएम नंबर की टेस्टिंग की अनुमति BSNL, एयरटेल, रिलायंस जियो, आइडिया और वोडाफोन को दिया है।
हालांकि यह 13 अंको का नंबर मोबाइल के लिए नहीं है। बता दे कि, लोगों की मोबाइल नंबर 13 नहीं 10 ही अंकों का रहेगा। यह ट्रायल मशीन-टू-मशीन (M2M) कम्युनिकेशन के लिए है। वहीं M2M कम्युनिकेशन का इस्तेमाल स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार और कार ट्रैकिंग के लिए किया जाता है।