ट्रम्प टॉवर में लगी आग, 1 ब्यक्ति की मौत
[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क
न्यूयार्क स्थित ट्रम्प टावर की 50 वीं मंजिल पर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आग को नियंत्रण में ला रहे छह दमकल कर्मचारी घायल हो गये। यह जानकारी आज न्यूयार्क सिटी के दमकल विभाग (एफडीएनवाई) ने से मिली। विभाग ने बताया कि मृत शख्स की पहचान टॉड ब्रैसनर (67) के तौर पर हुई है।
दमकल विभाग की प्रवक्ता एंजेलिका कॉनरॉय ने बताया कि ब्रैसनर ट्रम्प टावर की 50 वीं मंजिल पर रहते थे। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा जांच कार्यालय उनकी मौत के कारणों की जांच करेगा। फ़िलहाल आग बुझा ली गयी है। रात करीब नौ बजे (स्थानीय समयानुसार) स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।