January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले नक्सलियों की सीरियल ब्लास्ट से हिला बीजापुर

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध कर रहे नक्सलियों ने आज इलाके में एक के बाद एक सीरियल ब्लास्ट किए। विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हुई। ब्लास्ट से पहले नक्सलियों ने प्रैस नोट जारी किया था। जिसमें लिखा कि 2019 और 2022 तक नक्सलवाद खत्म करने का सरकार का दावा खोखला…लगातार मिल रही है माओवादियों को सफलता।
मालूम हो कि. बीजापुर जिले में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर जाएंगे। यहां आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण और निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। उससे पहले यह ब्लास्ट राज्य और पुलिस प्रशासन की होश उड़ा दी है।मिली जानकारी के अनुसार,  नक्सलियों ने आज बीजापुर-भोपालपट्टनम मार्ग पर कोडेपाल के पास कई विस्फोट कर इलाके को दहलाने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस संग नक्सलियों का  मुठभेड़ शुरू हो गया। इस मुठभेड़ में एक जवान जख्मी होने की भी खबर है।

Related Posts

Leave a Reply