कांगडा में स्कूल बस 150 गहरी खाई में जा गिरा, 26 बच्चों समेत 30 की मौत
न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कांगडा में एक भयानक सड़क हादसे में एक स्कूल बस 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे 26 स्कूली बच्चों, 2 अध्यापकों समेत 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई के घायल होने की सूचना है। घायलों में से कुछ को पठानकोट अस्पताल और कुछ अन्य को नूरपुर के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।
पता चला है बस वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की थी। घटना की सुचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की । साथ ही उन्होंने दुख जताते हुए घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए।
बताया जा रहा है कि बस में 35 बच्चों समेत 40 लोग सवार थे। मारे गए बच्चे नर्सरी से पांचवीं कक्षा के हैं। सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम है।