हिमाचल बस हादसा: घायल रणवीर की हिम्मत ने दी मौत को मत, खोला दुर्घटना का राज
न्यूज डेस्क
हिमाचल में हुए बस हादसे चास्मिड गवाह रणवीर न सिर्फ अपने हिम्मत से मौत को हराया बल्कि हादसे की असली वजह भी बतया। नूरपुर के मलकवाल-ठेहड़ मार्ग पर चेली में 10 वर्षीय रणवीर सिंह घायल होते हुए भी लकड़ी के सहारे पहाड़ी पर चढ़ कर सड़क तक पहुंचा। जैसे ही वह सड़क तक पहुंचा तो उसने सबसे पहले वहां से गुजरते बाइक सवार को ये खबर दी। बाइक सवार बच्चे को 500 मीटर दूर एक दुकान में ले गया और वहां से दुकानदार के माध्यम से हादसे की सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा सका।
5वीं कक्षा का यह बालक रणबीर ही इस पूरे हादसे का चश्मदीद गवाह है। उसने बताया कि स्कूल आगे चल रही एक बाइक को पास करते समय बस अचानक से खाई की ओर लुढ़क गई। बस के खाई में गिरने से उसके सीट के पास के कांच टूट गया जिसमें से निकल कर वह बाहर गिर गया।
ज्ञात हो, यह हादसा सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब हुआ। जहां 200 मीटर गहरी खाई में एक निजी स्कूल बस गिर गिई। इस हादसे में 23 स्कूली बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई।