कंप्यूटर बाबा पर आरोप: लाखों की उधारी लेकर डकार गए राज्यमंत्री
न्यूज डेस्क
यह हैं कंप्यूटर बाबा। कभी बाबा थे! अब मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित राज्यमंत्री हैं। हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहना शायद इन्हे बहुतं ही पसंद है। अब वे उधार की रकम नहीं देने पर सुर्ख़ियों में हैं एक टेंट व्यवसायी ने उनपर आरोप लगाया है।
इनके मामले में उलटी गंगा बहने की कहावत है। इनका असली नाम नामदेव दास त्यागी है। यह कम्प्यूटर बाबा संयासी होते हुए आम आदमी नही बल्कि सीधे मंत्री बन गए हैं।
आरोप के अनुसार कुछ साल पहले बाबा सागर आये थे। समाज का कल्याण हो इसलिए यज्ञ किया था। यज्ञ के निमंत्रण कार्ड हेलीकाप्टर से बांटे थे। टेंट भी लगा था। बाबा ने यज्ञ के दौरान व्यापारीउमाशंकर पटेल ओर योगेश नेमा से लाखों का टेंट उधारी पर लिया था। लेकिन आज तक उधर नहीं चुकाया। पीड़ितों ने शिकायत भी की लेकिन कुछ हो नहीं सका।
अब बाबा सागर के जैसीनगर आये है तो मीडिया ने जब उनसे टेंट हाउस के बकाया के बारे में सवाल किया तो बाबा जी भड़क गए। उन्होंने टेंट वाले को ब्लैकमेलर कह दिया। कहा रसीद दिखाए की हमने पैसे खाये हैं कि नहीं, हमे बदनाम किया जा रहा है।