हाथ छिन सकता है कांग्रेस से, चुनाव आयोग 18 को करेगी फैसला
न्यूज डेस्क
क्या कांग्रेस अब हाथ के बगैर चुनाव लड़ेगी? इसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर है।एक याचिका के फैसले पर कांग्रेस की पहचान टिकी हुई है। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस चुनाव चिन्ह, हाथ का पंजा रद्द हो सकता है। दरअसल, चुनाव आयोग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अश्वनी उपाध्याय ने एक याचिका दाखिल कर मांग की है कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिंह रद्द किया जाए क्योंकि वह मानव शरीर का अंग है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है।
चुनाव आयोग मामले की सुनवाई 18 अप्रैल को 3 बजे करेगा। सूत्रों से मिली खबर में बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार करेंगे। अपनी इन मांगो के साथ उपाध्याय मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत से और पोल पैनल के कानूनी सलाहकारों से भी मुलाकात की थी।