यौन शक्ति बढ़ाने की इंजेक्शनलेने के युवती के साथ जो हुआ वह आपके रोंगटे खरे कर देंगे
न्यूज डेस्क
होटल के कमर्रे में युवती की लाश पड़ी थी। प्रेमी फरार था। लेकिन इस मौत की सच्चाई जब सामने आयी तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए। दरअसल युवती को यौन शक्ति बढ़ाने का इंजेक्शन लिया था। लेकिन दवा की ओवरडोज हो गया और युवती मर गई। युवती लाश महाराष्ट्र के भिवंडी में एक होटल के कमरे से बरामद हुई।
पुलिस ने बताया भिवंडी के शांतिनगर थाना क्षेत्र के कल्याण नाका के अशोका होटल में यह 28 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ आई थी। इसी दौरान युवती ने यौन शक्ति बढ़ाने का इंजेक्शन लिया। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। लड़की की हालत बिगड़ते देख उसका प्रेमी उसे होटल के कमरे में छोड़कर फरार हो गया।
बाद में होटल के लोगों ने युवती को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ पल के लिए लड़की को होश आया तो उसने डॉक्टरों को अपना नाम और पता बताया। लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतका अमृतनगर के रशीद कंपाउंड की रहने वाली थी। जबकि उसका प्रेमी युवक कल्याण का रहने वाला है।