दाऊद के तीन गुर्ग गिरफ्तर, रच रहे थे शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की हत्या की साजिश
न्यूज डेस्क
डी कपंनी के तीनों गुर्गे पुलिस शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तर किया। दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इन 3 सहयोगियों को हथियार समेत गिरफ्तर किया है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों बदमाशों की पहचान आरिफ, अबरार और सलीम के रूप में हुई है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से तीनों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी भारत में आतंकवाद के लिए मुस्लिमों को दोषी बताने और अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर बनाने जैसे विवादित बयान देते रहे हैं।
भारत में चल रहे मदरसों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकियों वाले फोन कॉल आए थे। इसी साल जनवरी में रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर सभी इस्लामिक धार्मिक शैक्षणिक संस्थानों को एक शिक्षा प्रणाली के अधीन लाने की वकालत की थी।