पहलीबार फैशन वीक लेकिन कैटवाक में पुरुष-कैमरा बैन
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
महिलाओं को ड्राइविंग करने व स्टेडियम में मैच देखने की छूट के बाद अब पहला फैशन वीक। सऊदी अरब में लगातार एक के बाद एक परिवर्तन दिख रहा है। पिछले वर्ष कड़े नियमों वाले देश सऊदी अरब के प्रिंस ने कई एेतिहासिक फैसले लिए। उन फैसलों में से एक है पहला फैशन वीक।
हालांकि, इस फैशन वीक होनेवाले कैटवाक में पुरुष और कैमरा दोनों ही बैन हैं। कैटवॉक की तस्वीरें लेने की इजाजत नहीं है। सऊदी संस्कृति की मान्यताओं और नियमों को ध्यान में रखते हुए यहां कैटवॉक देखने के लिए सिर्फ महिलाएं ही आ सकती हैं। इसकी शुरुवात गुरुवार को हुई, चलेगी शनिवार तक । यहां अंतिम दिन महिलाओं के लिए रूसी बैले का आयोजन भी किया जाएगा। सऊदी अरब में अतिरुढ़िवादी नीतियां दशकों से लागू हैं। ऐसे में यहां फैशन वीक आयोजित होना एक बड़ी बात है।
सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया, ब्राजील, अमरीका और रूसी डिजाइनों के साथ यह फैशन वीक शुरू किया है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात रॉबर्टो कावेली और जीन पॉल गॉल्टियर जैसे डिजाइनरों के शो भी आयोजित होंगे।