July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

जॉन्सन एंड जॉन्सन को बड़ा झटका,  कोर्ट ने लगाया 760 करोड़ का मुआवजा  

[kodex_post_like_buttons]

 न्यूज डेस्क 

जॉन्सन एंड जॉन्सन अपना 7वां केस भी हार गई। इससे दुनिया भर में मशहूर जॉन्सन एंड जॉन्सन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एक अमेरिकी अदालत ने उसे ग्राहक को 760 करोड़ मुआवजा देने का आदेश दिया है। निचली कोर्ट ने 240 करोड़ रुपए मुआवजा तय किया था, जिसे इस कोर्ट ने करीब 3 गुना बढ़ाकर 760 करोड़ रुपए कर दिया।

न्यूजर्सी के 46 वर्षीय इन्वेस्टमेंट बैंकर स्टीफन लैंजो और उनकी पत्नी केंड्रा ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के पाउडर में एसबेस्टस होने की वजह से उन्हें मेसोथेलियोमा हुआ है। मेसोथेलियोमा एक तरह का कैंसर है जो ऊतक, फेफड़ों, पेट, दिल और अन्य अंगों को प्रभावित करता है। लैंजो ने यह भी कहा कि कंपनी को इस बारे में पता है फिर भी उन्होंने अपने प्रोडक्ट पर कोई चेतावनी नहीं दी है। वहीं कंपनी पर अमेरिका में अब तक बेबी पाउडर से बीमारी के 6,610 मामले दर्ज हैं यानि 2 सालों के अंतर्गत कंपनी को 5,950 करोड़ मुआवजा देने के आदेश दिए गए हैं। वहीं 2700 करोड़ के एक मामले में फैसला कंपनी के हक में आया है। बीते साल अगस्त में भी कंपनी को एक महिला को 475 करोड़ का मुआवजा देना पड़ा था। जिसमें महिला ने कंपनी प्रोडक्ट से ओवेरी कैंसर होने का दावा किया था। टैल्कम पाउडर से ओवेरी कैंसर का पहला मामला 1971 में सामने आया था।

Related Posts

Leave a Reply