July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

रिपोर्ट : भारत में 371 लोग मौत के इंतजार में, चीन ने हज़ारों को दी मौत

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
भारत में कुल 371 लोग मौत की सजा का सामना कर रहे हैं। चौकानेवाली बात यह है की पिछले वर्ष 109 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी, मगर एक भी व्यक्ति को फांसी नहीं दी गई। मानवाधिकार संस्था ने गुरुवार को जारी अपनी एक रपट सेंटर ऑन डेथ पेनल्टी 2017 के हवाले कहा है कि 2016 में 136 लोगों को प्राणदंड की सजा सुनाई गई थी, जिसके मुकाबले 2017 में मौत की सजा पाने वालों की तादाद 27 कम है।

लंदन मुख्यालय वाली इस संस्था ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑन डेथ पेनल्टी के हवाले से बताया कि पिछले साल 51 हत्यारोपियों को मौत की सजा सुनाई गई है। यह संख्या 2016 के मुकाबले 87 कम है। रपट में कहा गया है कि संस्था प्राणदंड के मामलों पर रोजाना नजर रखती है और इस संबंध में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के आंकड़े, उसके आंकड़े कम है। भारत में मौत की सजा का सामना कर रहे लोगों की कुल तादाद 371 है।

पिछली बार 2015 में भारत में याकूब मेमन को 1993 के मुंबई आतंकी हमले के लिए फांसी की सजा दी गई थी। वर्ष 1993 में मुंबई में बम विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे। एमनेस्टी इंटरनेशनल में कानून व नीति मामलों के वरिष्ठ निदेशक तवांडा मुतासाह ने संवाददाताओं को बताया कि 2018 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा मौत की सजा चीन में दी गई, जिसकी तादाद हजारों में है।

Related Posts

Leave a Reply