November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

कॉमेडियन राजपाल यादव धोखादड़ी केस में दोषी करार

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
हंगामा, चुपके-चुपके और मालामाल वीकली जैसी फिल्‍मों में अपने दमदार कॉमेडी से दर्शकों के चाहता बने कॉमेडियन एक्‍टर राजपाल यादव को दिल्ली के एक कोर्ट ने फ्रॉड केस में दोषी करार दिया है। इस मामले में उनकी कंपनी भी दोषी सिद्ध हुई है।
बता दे, राजपाल के खिलाफ यह मामला 2010 में दिल्ली के कडकडूमा कोर्ट में लक्ष्मीनगर स्थित  मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नमक एक कंपनी ने किया था। कंपनी का आरोप था, फिल्‍म अता पता लापता की निर्माण के लिए राजपाल यादव ने एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये की राशि ली थी। यह फिल्‍म रिलीज के बाद थप  हो गए। लेकिन अभी तक राजपाल यादव ने यह पैसा व्‍यापारी को वापिस नहीं किया।
जानकारी के अनुसार इस मामले में राजपाल कोर्ट में हाजिर नहीं देने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 2013 में 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज था। धोखाधड़ी के इस मामले में दोषि‍यों को सजा का ऐलान 23 अप्रैल को हो सामने आ सकता है।

Related Posts

Leave a Reply