अब तक सिर्फ 9 फिल्म, फिरभी वरुण ने बनाया यह रिकॉर्ड

न्यूज डेस्क
अभी तक की करियर में सिर्फ 9 फिल्में, और इसी में बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वर्ष 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक भी फ़िल्म फ्लॉप नहीं हुई है।
वरुण ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से डेब्यू किया था, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद वरुण के सितारे बुलंद होते गए और वे एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे ह। ख़ास बात यह है कि करन जौहर की यही वो फिल्म जिसने बॉलीवुड को तीन स्टार दिए है जो आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन है।
वरुण की पिछली रिलीज़ फ़िल्म जुड़वा 2 ने 138 करोड़ का कलेक्शन किया था और हिट रही थी, जिसे उनके पापा डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था। 100 करोड़ क्लब में वरुण की एंट्री 2015 में एबीसीडी 2 के साथ हुई। इस फ़िल्म ने 107 करोड़ जमा किये थे। इससे पहले वरुण धवन बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मैं तेरा हीरो, दिलवाले, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, ढिशुम, जैसे फिल्में कर चुके है। अब इन दिनों वरुण की फिल्म अक्टूबर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आनेवाली फिल्म सुई धागा है जिसमें उनके ऑपोसिट अनुष्का शर्मा नज़र आएंगी।