अमरीका तूफान और बर्फबारी ने दिखाया रौद्र रूप, बच्ची समेत 3 की मौत, 400 उड़ानें रद्द
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
अमरीका मेें फिर तूफान और बर्फबारी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। गल्फ कोस्ट से ग्रेट लेक्स की तरफ बढ़ते तूफान के कारण मध्य अमेरिका में तेज हवाओं और बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। इस बारिश और बर्फबारी के कारण अबतक एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
साउथ डकोटा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम पूर्वानुमान विभाग ने मिनिपोलिस और सेंट पॉल शहर में करीब 20 इंच तक बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। बर्फीले तूफान और बारिश ने टेक्सास को भी अपनी चपेट में लिया है। सड़क पर जमा बर्फ के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम की बदहाली को देखते हुए मिनिपोलिस और सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 400 उड़ानें रद्द कर दी गईं। मिशिगन लेक, विस्कॉन्सिन और इलिनॉयस समेत तटीय इलाकों में बाढ़ आने की भी आशंका जताई गई है।