June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पोती समझकर स्‍नेहवश आपके गाल थपथपाया, लिखकर राज्यपाल  ने मांगी माफ़ी 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज  डेस्क

आपको अपनी पोती की तरह समझकर ही गाल थपथपाया’। तमिलनाडु के राज्यपाल ने ट्विटर और मेल में ऐसा लिखकर पत्रकार से माफ़ी मांगी। मामला एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित के महिला पत्रकार के गाल थपथपाने का है। जिसके बाद इस मुद्दे के तूल पकड़ने पर उन्‍होंने माफी मांग ली है। मंगलवार शाम की इस घटना के बाद तमिलनाडु के पत्रकारों ने रोष व्‍यक्‍त किया था और उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। इस आशय का एक पत्र मंगलवार देर रात पत्रकारों की तरफ से राज्‍यपाल को लिखा गया था। उसका जवाब देते हुए गवर्नर बनवारीलाल ने महिला पत्रकार को संबोधित अपने जवाब में लिखा, ”मुझे 18 अप्रैल को आपका ई-मेल मिला। जब वह प्रेस कांफ्रेंस खत्‍म हो रही थी तो आपने एक सवाल पूछा था। मुझे आपका सवाल अच्‍छा लगा। इसलिए आपका उत्‍साह बढ़ाने के लिए अपनी पोती समझकर स्‍नेहवश आपके गाल को थपथपाया। आपके पत्रकारीय कर्म की सराहना के लिए ऐसा महज स्‍नेहवश किया गया क्‍योंकि मैं भी इस पेशे से 40 साल तक जुड़ा रहा हूं। आपके मेल से मुझे पता चला कि इससे आहत हुईं। मैं आपकी भावना को समझ सकता हूं और इसलिए मैं उस घटना पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगता हूं…। ”

Related Posts

Leave a Reply