January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सीरिया सरकार का अल्टीमेटम: 48 घंटे में शहर छोड़े आतंकी

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

अगर 48 घंटे में आतंकवादियों ने इनक्लवे नहीं छोड़ा तो भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम।सीरिया सरकार ने साफ शब्दों में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों को राजधानी दमिश्क के दक्षिण स्थित इन्कलेव को छोड़ने के लिए यह अल्टीमेटम दिया है। सीरिया के समाचार पत्र अल-वतन ने  के अनुसार, ‘अगर ISIS ऐसा नहीं करता तो सीरिया की सेना और अन्य सहायक सेनाएं उन्हें खत्म करने का  सैन्य अभियान शुरू कर देगा। ‘

ISIS के नियंत्रण वाला क्षेत्र दमिश्क के दक्षिण में अल-हजर-अल-असवाद और फलस्तिनी यरमोक इलाके के आसपास केंद्रित है। यह इलाका पूर्वी घोता क्षेत्र की तुलना में काफी छोटा है। सीरिया की सरकार ने हाल ही में पूर्वी घोता से आंतकवादियों खदेड़ने में कामयाबी पायी थी।

Related Posts

Leave a Reply