20 साल तक पेट में रखा था लाइटर, निकलने के लिए डॉक्टरों को करनी पड़ी दो सर्जेरी
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
कैंची, बालों का गुच्छा और सोने के बिस्किट के बाद अब सिगरेट लाइटर। इंसानी पेट जैसे इन चीजों को रखने का तिजोरी बन गया है। डॉक्टरों ने हाल ही में एक आदमी के पेट के अंदर से सिगरेट लाइटर निकाला है। खास बात यह है कि लाइटर पिछले 20 सालों से उस आदमी के पेट के अंदर पड़ा हुआ था।चीन के शिहुआन प्रांत में रहने वाले एक आदमी को पेट दर्द की शिकायत के बाद जब एंडोस्कोपी करवाया गया तो डॉक्टर को उसके पेट के अंदर कोई लंबी काली चीज दिखाई दी।
डॉक्टर ने उसे बताया कि पेट के अंदर जो चीज है वो लगभग 9 सेंटीमीटर लंबी है। फिर डॉक्टर ने उससे कहा कि शायद ये लाइटर है। तब उस आदमी ने बताया कि 20 साल पहले उसने गलती से लाइटर निगल लिया था।
हालांकि पहली सर्जरी में डॉक्टर लाइटर निकालने में कामयाब नहीं होने पर दूसरी सर्जरी के लिए उस आदमी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और आखिरकार डॉक्टर लाइटर निकालने में कामयाब रहे। 20 सालों तक पेट में रहने की वजह से लाइटर में जंक लग चुका था. डॉक्टरों का कहना है कि अगर लाइटर उस आदमी की आंतों में चला जाता तो हालात जानलेवा भी हो सकते थे। लाइटर के अंदर बुटाने (एक तरह का कम्पाउंड) भरा हुआ था और अच्छी बात यह है कि वह पेट के अंदर लीक नहीं हुआ था।