खुद से 17 साल छोटी इस बोल्ड एक्ट्रेस से शादी करनेवाले हैं मीका
[kodex_post_like_buttons]
सिंगर मीका सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बांधनेवाले हैं। अब सब जानना चाहते होंगे उनकी दुल्हनिया का नाम क्या है? मीका एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से शादी करनेवालें हैं। हालाँकि उर्वशी इस शादी खबर से अनजान बनते हुए बताया कि, ‘अभी शादी की मेरी कोई प्लानिंग नहीं है. मैं शादी तब करवाऊंगी जब मेरे चचेरे भाई-बहन की शादी हो जाएगी। अभी मैं सिर्फ अपने करियर की तरफ ध्यान देना चाहती हूं।’
बता दे, मीका हिंदी इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हैं। उनका गाया हर गाना सुपरहिट होता है। दूसरी और उर्वशी बाॅलीवुड की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रैसेस में से एक हैं। उर्वशी और मीका की उम्र में 17 साल का अंतर है। उर्वशी और मीका को लेकर हुईं बातों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।