July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाकिस्तान का अहम् फैसला : नवाज शरीफ सहित कई  राजनेता सुरक्षा घेरे से बाहार  

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
पाकिस्तान सरकार के एक फैसले के बाद पूर्व  पीएम नवाज शरीफ सहित कई  राजनेताओं को दिए गए सुरक्षा इंतजाम हटा लिए गए हैं। पाक सरकार के एक अहम फैसला करते हुए कई पूर्व गैर-हकदार की सुरक्षा में लगे 13 हजार 600 पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया है।
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने 19 अप्रैल को सभी प्रांतों के पुलिस प्रमुखों को यह आदेश दिया था कि ऐसे प्रभावशाली लेकिन गैर-हकदार शख्सियतों को मिली सुरक्षा 24 घंटे में वापस ली जाए। इस आदेश के पालन के तहत ही सुरक्षा वापस ली गई है।  इस फैसले के बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि अगर उनके पिता को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए चीफ जस्टिस जिम्मेदार होंगे।
‘डॉन’ न्यूज के मुताबिक, संघीय और प्रांतीय सरकारों के इस कदम से कई राजनेताओं पर असर पड़ेगा जिनमें नवाज शरीफ, पूर्व गृह मंत्री आफताब शेरपाओ, जमियत उलेमा-ए-इस्लाम फज़ल के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान, आवामी नैशनल पार्टी प्रमुख असफंदीयार वाली खान सहित पुलिस अधिकारी, पत्रकार, नौकरशाह, विदेशी और जज शामिल हैं। 

Related Posts

Leave a Reply