November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार स्वास्थ्य

सऊदी अरब : एक विडिओ के कारण बंद हुआ महिलाओं का एकलौता फिटनेस सेंटर

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
एक विडिओ के कारण सऊदी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने रियाद में चल रहे महिलाओं के एक फिटनेस सेंटर को बंद करवा दिया।  सऊदी अरब ने महिलाओं के लिए पिछले साल फिटनेस सेंटर खोला था। लेकिन एक वीडियो को देश के कानून के विरोधी बताकर सऊदी सरकार को रियाद का यह फिटनेस सेंटर बंद करवाना पड़ा। खबरों के मुताबिक फिटनेस सेंटर के प्रचार के लिए जारी वीडियो को प्रशासन ने महिलाओं के शरीर दिखाने वाला बताते हुए इस पर रोक लगा दी और सेंटर को भी बंद कर दिया।
दरअसल सऊदी अरब में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला अपने सर को बिना ढकें एक्सरसाइज कर रही है। वायरल वीडियो में एक महिला को खुले बालों में पंचिंग बैग पर मुक्के मारते दिख रही है। सऊदी स्पोर्ट्स अथॉरिटी के प्रमुख तुर्की अल-शेख ने ट्वीट कर कहा ‘यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस वीडियो को वायरल करने में जो कोई भी है उसका पता लगाया जाएगा।’
सऊदी में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर खुले बाल रखने की अनुमति नहीं है। महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर पूरी तरह से शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने का नियम है।

Related Posts

Leave a Reply