2000 के नोट की छपाई बंद, 1000 के नोट फिर लाना चाहती है सरकार !
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पुरे देश में खबर फैली है कि, एक बार फिर नोटबंदी होने वाली है। खबर की वजह है सरकार की 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करना। जिससे जिसके चलते देश के तमाम राज्यों में कैश की किल्लत हो गई। ए.टी.एम. खाली चल रहे हैं। बैंक शाखाओं में भी कैश की कमी हो गई है। इसके बाद सवाल यह उठता है क्या 2000 के नोट बंद होने वाले हैं। अगर नहीं तो सरकार तो सरकार ने 2000 के नोटों की छपाई क्यों बंद की। खबर है इन 2000 के नोटों की जगह फिर से 1000 के नोट चलन में आएंगे। बाजार से 2000 के नोट करीब-करीब गायब हो गए हैं।
हालाँकि सरकारी तौर पर किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन देश भर के एटीएम जिस तरह खली पड़ी है और लोग फिर जिसतरह नोटों की किल्लत का सामना कर रहे हैं इससे तो मोदी सरकार की नए बदलाव के ही आसार दिख रहा है। अब यह बता पाना मुश्किल है वह अच्छा होगा या बुरा।
हालाँकि सरकारी तौर पर किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन देश भर के एटीएम जिस तरह खली पड़ी है और लोग फिर जिसतरह नोटों की किल्लत का सामना कर रहे हैं इससे तो मोदी सरकार की नए बदलाव के ही आसार दिख रहा है। अब यह बता पाना मुश्किल है वह अच्छा होगा या बुरा।