July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बंगाल: राज्य में हिंसा, ख़राब हालत का हवाला देकर कांग्रेस ने की राष्ट्रपति शासन की मांग 

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पूरा बंगाल  फ़िलहाल चुनावी हिंसा, मौत में घिर चुकी है।  पंचायत चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दल एक दूसरे पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की खराब हालत का हवाला देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। बंगाल कांग्रेस प्रेसिडेंट अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करता हूं।

पंचायत चुनाव के पहले जारी हिंसा और झड़प की स्थिति काफी भयानक हो उठी है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति शासन लगाए बिना बंगाल में किसी व्यक्ति के लिए उसके लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करना संभव नहीं है. यह समय की जरूरत है।

बता दे कि, इसी बीच बंगाल में चुनावी हिंसा में गोली लगने से सोमवार को ही एक व्यक्ति की की मौत  हो गयी। कई घायल भी हुए।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने पंचायत चुनाव के बारे में राज्य सरकार को जरूरी दिशानिर्देशों की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बीजेपी को राज्य चुनाव आयोग जाने की सलाह देते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखल देने से इनकार कर दिया था।

इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका देते हुए राज्य चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों को बदलने का निर्देश दिया है।

जस्टिस सुब्रत तालुकदार ने बीजेपी, सीपीएम और दूसरे विपक्षी दलों की तरफ से दायर याचिकाओं पर हुई सुनवाई के मद्देनज़र पोल पैनल को कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिये नई अधिसूचना जारी करे।

कोर्ट ने आयोग को कहा कि वो पंचायत चुनावों की तारीख और कार्यक्रम को फिर से तय करे और उसके अनुसार ही चुनाव कराए।

बंगाल में पंचायत चुनाव 1 मई से 5 मई के बीच तीन चरणों में होने हैं और परिणामों की घोषणा 8 मई को होनी है।

नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल को पूरी हो गई थी लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे एक दिन के लिये बढ़ा दिया था। विपक्षी दलों का आरोप था कि उनके उम्मीदवारों को नामांकन नहीं भरने दिया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply